जांजगीर-चांपा, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपहृत बालक को 24 घंटे के भीतर आज सकुशल बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत बालक को दुर्ग जिले से बरामद किया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, थाना अकलतरा क्षेत्र का एक 17 वर्षीय नाबालिग बालक 30 जून को अपने दोस्त के घर जाने के लिए निकला था, लेकिन वह समय पर वापस घर नहीं आया। इस पर उसके परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 294/2025 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया।
नाबालिग बालक पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया। साइबर तकनीकी के माध्यम से पता चला कि अपहृत बालक दुर्ग जिले में है, जिस पर तत्काल टीम दुर्ग पहुंचकर अपहृत बालक को सकुशल बरामद किया गया।
इस कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, प्र.आर राकेश चतुर्थी, आरक्षक गौकरण राय का योगदान सराहनीय रहा। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अपहृत बालक को सकुशल बरामद किया जा सका और उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
