CRIME

जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी सफलता: 4 साल बाद मर्ग प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपितों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित

कोरबा /जांजगीर-चांपा, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जांजगीर-चांपा पुलिस ने आज एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए 4 साल बाद मर्ग प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज कर 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में 1 महिला सहित 2 पुरुष शामिल हैं।

आरोपितों ने मृतक भुखल रोहिदास को शराब में चुहा मार दवा मिलाकर पिलाया था और उसके सिर में पत्थर मारकर शरीर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। इसके बाद शव को पहचान छिपाने के लिए छाता जंगल तरफ फेंक दिया था।

महिला आरोपित राजिम उर्फ रजनी बाई ने हत्या की साजिश रची थी। मृतक भुखल रोहिदास द्वारा जमीन का बंटवारा नहीं देने और शराब बिक्री करने पर लड़ाई झगड़ा करने एवं शंका करने से परेशान होकर राजिम बाई उर्फ रजनी ने अपराधिक षडयंत्र कर पुरुषोत्तम खुंटे व राजाबाबू खुंटे को रुपये का लालच दिया था।

गिरफ्तार आरोपितों के नाम

1. राजाबाबू खुंटे उम्र 24 वर्ष निवासी कुरमा थाना बलौदा

2. पुरुषोत्तम खुंटे उम्र 28 वर्ष निवाड़ी कुरमा थाना बलौदा

3. राजिम उर्फ रजनी बाई रोहिदास निवासी बगडबरी थाना बलौदा जिला जाजगीर-चांपा

आरोपितों के विरुद्ध धारा 302, 201, 120बी, 34 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस मामले में थाना प्रभारी बलौदा राजीव श्रीवास्तव, चैकी प्रभारी पंतोरा उनि दिलीप सिंह, सउनि प्रतिभा राठौर और अन्य पुलिस अधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top