Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा पुलिस हाई अलर्ट पर, दिल्ली बम धमाके के बाद जिले में सघन जांच अभियान जारी

जांजगीर-चांपा पुलिस हाई अलर्ट पर, दिल्ली बम धमाके के बाद जिले में सघन जांच अभियान
जांजगीर-चांपा पुलिस हाई अलर्ट पर, दिल्ली बम धमाके के बाद जिले में सघन जांच अभियान
जांजगीर-चांपा पुलिस हाई अलर्ट पर, दिल्ली बम धमाके के बाद जिले में सघन जांच अभियान

जांजगीर चांपा, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में हुए बम धमाके की घटना को ध्यान में रखते हुए जांजगीर-चांपा पुलिस पूरी तरह सतर्क मोड पर आ गई है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, लॉज, ढाबा सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर व्यापक चेकिंग अभियान शुरू किया है।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने के लिए पुलिस टीम लगातार फील्ड में मौजूद है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में तथा SDOP चांपा यदुमणि सिदार और CSP जांजगीर योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में विभिन्न प्रमुख स्थानों पर सघन जांच की जा रही है।

चाम्पा और नैला रेलवे स्टेशनों में प्लेटफार्मों पर मौजूद यात्रियों के साथ-साथ ट्रेन से आने वाले यात्रियों की भी गहन जांच की गई। होटल, लॉज और ढाबों में ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी की जांच की गई और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। जिले में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति मजबूत बनी रहे और चोरी, लूट जैसी घटनाओं को रोका जा सके।

पुलिस का कहना है कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और एहतियात के तौर पर जिले में यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी