
कोरबा/ जांजगीर-चांपा, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा लगातार जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों में राहवीर योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी और उन्हें सड़क सुरक्षा मितान के रूप में जोड़ा गया।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम नवागढ़, मुलमुला, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह, बिर्रा एवं नैला चौकी क्षेत्र के गांवों में आयोजित किया गया।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, राहवीर योजना एक स्वैच्छिक नागरिक सहायता कार्यक्रम है, जिसके तहत यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल तक पहुंचाता है तो उसे 25 हजार रुपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। साथ ही ऐसे व्यक्ति को किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई या पूछताछ का सामना नहीं करना पड़ता।
पुलिस ने लोगों को “गोल्डन ऑवर” के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि किसी सड़क दुर्घटना के बाद का पहला एक घंटा पीड़ित की जान बचाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। यदि इस दौरान घायल को अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है।
अभियान के तहत पुलिस ने “हिट एंड रन मोटर दुर्घटना पीड़ित मुआवजा योजना 2022” की जानकारी भी दी। इस योजना के तहत गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपए, जबकि मृत्यु होने की स्थिति में 2 लाख रुपए का मुआवजा देने का प्रावधान है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मुआवजा तीन से चार महीने की अवधि में पीड़ित परिवार को प्रदान किया जाता है।
अभियान के दौरान जिलेभर में लगभग 1200 लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पुलिस ने प्रत्येक थाना और चौकी क्षेत्र में सड़क सुरक्षा मितान बनाए, जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु मेडिकल किट प्रदान की गई। जिले में सबसे अधिक संख्या में सड़क सुरक्षा मितान बनाए जाने के साथ ही पुलिस ने उनके लिए एक WhatsApp ग्रुप भी बनाया है, ताकि सूचना और समन्वय बेहतर ढंग से हो सके।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं, तेज गति से ड्राइविंग से बचें, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें, ट्रिपल सवारी न करें तथा नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकें। पुलिस ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और लोगों की जान बचाई जा सकती है।
यह अभियान जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में सजगता और जिम्मेदारी की भावना जगाने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हो रहा है।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
