

जांजगीर-चांपा, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में समाजसेवा, दुर्घटना सहायता और पुलिस कार्यों में सहयोग करने वाले 10 गणमान्य नागरिकों और 2 पुलिसकर्मियों को आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। एसपी कार्यालय में आज आयोजित इस सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज और पुलिस के संयुक्त प्रयासों से ही सुरक्षित एवं संवेदनशील वातावरण का निर्माण संभव है।
बलौदा क्षेत्र से पाँच नागरिक—घनश्याम सिंह राज, अभिषेक कुमार राज, कुलदीप कुमार, विष्णु सिंह मरावी और सुनील कुमार सिंह—को सम्मानित किया गया। ये सभी नागरिक क्षेत्र में सड़क पर बैठे मवेशियों के गले में बंधना (रेडियम/पट्टा) लगाकर दुर्घटनाओं को रोकने और हादसों में घायल लोगों को अस्पताल पहुँचाने जैसे कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान देते रहे हैं। उनकी सेवा भावना की पुलिस अधीक्षक ने विशेष प्रशंसा की।
सारागांव क्षेत्र के तीन निवासियों—प्रवीण कुमार, जयलाल देवांगन और अनिल कुमार प्रधान—को सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को समय पर अस्पताल पहुँचाने और सड़कों पर मौजूद अवरोधक मवेशियों को हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
पामगढ़ क्षेत्र के दीपक जांगड़े और राम खिलावन ओगरे को बाहोरिक चौक, पामगढ़ में सीसीटीवी कैमरा लगाने में पुलिस को सहयोग देने के लिए सम्मानित किया गया। उनके इस योगदान से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी व्यवस्था मजबूत हुई है।
इसके अलावा पुलिस विभाग के दो प्रधान आरक्षकों को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।प्रधान आरक्षक राकेश खाखा, पुलिस कार्यालय जांजगीर-चांपा—CCTNS कार्य को व्यवस्थित और सुचारू रूप से संचालन करने के लिए सम्मानित
प्रधान आरक्षक गौतम पाण्डेय, थाना बिर्रा—नाबालिग बालिका की त्वरित खोजबीन कर उसे आगरा (उत्तर प्रदेश) से सुरक्षित बरामद करने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित।
एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने सभी सम्मानित नागरिकों और पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास पुलिस-जन सहयोग की उत्कृष्ट मिसाल हैं और समाज में सुरक्षा व सतर्कता की भावना को मजबूत करते हैं।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी