Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा : पुलिस ने विधायक से जुड़े धोखाधड़ी मामले में बनाई जांच टीम

जांजगीर-चांपा, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू से जुड़े कथित धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आज शुक्रवार को एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के निर्देशों के अनुपालन में की गई है।

जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आज जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार थाना चांपा में दर्ज अपराध क्रमांक 450/25 में धारा 420, 467, 468, 471 और 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस के अनुसार, मामला गंभीर प्रकृति का होने के कारण विवेचना प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निर्देश पर प्रकरण की विस्तृत जांच एवं समय सीमा में निष्पादन के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है जिसमें योगिता बाली खापर्डे, नगर पुलिस अधीक्षक, जांजगीर

, निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, थाना प्रभारी, जांजगीर, उप निरीक्षक उमेन्द्र मिश्रा, थाना चांपा शामिल है।

जांच अधिकारी उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार मामले की बारीकी से विवेचना कर समय पर रिपोर्ट तैयार करेंगे। साथ ही, अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाएगी।

पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच निष्पक्ष, त्वरित और विधि-सम्मत तरीके से की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी