CRIME

जांजगीर-चांपा : पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सामूहिक अनाचार के सात आरोपितों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित

जांजगीर-चांपा, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सामूहिक अनाचार के आरोपिताें को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपिताें की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 30 सितंबर 2025 को थाना चांपा में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, दिनांक 28-29 सितंबर की दरम्यानी रात करीब 1:30 बजे से 2:00 बजे के बीच चांपा क्षेत्र में कुछ युवकों ने मोटरसाइकिल में बैठाकर उसे सुनसान स्थान पर ले जाकर बारी -बारी से सामूहिक अनाचार किया एवं मौके से फरार हो गए। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपिताें के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण कर आरोपिताें की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया। आरोपिताें ने पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया और बताया कि वे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौटते समय महिला को अकेला पाकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिए।

आरोपिताें में पदीप मनहर, निवासी घोघरा नाल चांपा, शिवम बंजारे निवासी घोघरानाला चाम्पा, कृष्णा खुटे, निवासी घोघरानाला चाम्पा, अनिल महिलांगे, सुरज टंडन चाम्पा, दीपेश कुमार कुर्रे, चाम्पा, शानू मीरझा शामिल है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top