Chhattisgarh

जांजगीर चांपा: राष्ट्रीय पोषण माह : कलेक्टर ने दिलाई अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘‘पोषण संकल्प’’ की शपथ

जांजगीर चांपा: राष्ट्रीय पोषण माह 2025: कलेक्टर ने दिलाई अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘‘पोषण संकल्प’’ की शपथ

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज साेमवार काे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिलास्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘‘पोषण संकल्प’’ की शपथ दिलाई। इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों ने अपने दैनिक जीवन में सही पोषण को अपनाने और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर आर के तंबोली, संयुक्त कलेक्टर संदीप ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान ने मोटापे के दुष्परिणाम, मोटापे का समाधान, चीनी और तेल की खपत कम करना,स्थानीयता को बढ़ावा देना, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ईसीसीई)/पोषण भी पढ़ाई भी शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। पौष्टिक आहार को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने हेतु जानकारी दी गयी।

साथ ही बताया गया कि पोषण आहार युक्त भोजन से दीर्घकाल तक स्वास्थ्य रहने में मदद करता है एवं रोगों से मुक्त करता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ की अवधारणा पर जोर देते हुए स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पौष्टिक खाद्य पदार्थों के उपयोग की अपील की। आयोजन का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता के संदेश को पहुँचाना तथा सामूहिक प्रयासों से एक स्वस्थ एवं समृद्ध समाज का निर्माण करना है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top