कोरबा/जांजगीर-चांपा, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महात्मा ज्योतिबा राव फुले आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय डोंगाकोहरौद, विकासखंड पामगढ़ के प्रभारी प्राचार्य कुंज किशोर, व्याख्याता (एल.बी.) को उनके पद से हटा दिया गया है। उनके विरुद्ध प्राप्त गंभीर शिकायतों की जांच में आरोप सत्य पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।
जांच में यह पाया गया कि कुंज किशोर ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से विद्यालय की साफ-सफाई एवं रंगाई-पुताई कराई थी। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा के नाम पर छात्रों से अतिरिक्त राशि वसूलने, खेल यूनिफॉर्म खरीदी हेतु दबाव डालने, प्रायोजना कार्य में कम अंक देने की धमकी देने तथा अध्यापन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप भी सत्य पाए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सिन्हा ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर कुंज किशोर को महात्मा ज्योतिबा राव फुले आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय, डोंगाकोहरौद के प्रभारी प्राचार्य पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त करते हुए उन्हें शासकीय हाई स्कूल भुईगांव, विकासखंड पामगढ़ में व्यवस्था के तहत आगामी आदेश तक अध्यापन कार्य संपादन हेतु निर्देशित किया है।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कुंज किशोर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है। इसके लिए उन्होंने आज प्रतिवेदन राज्य संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर (छत्तीसगढ़) को प्रेषित किया है।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
