Chhattisgarh

जांजगीर चांपा : जनचौपाल लगाकर पीएम आवास हितग्राहियों से किया जा रहा संवाद

जांजगीर चांपा: जनचौपाल लगाकर पीएम आवास हितग्राहियों से किया जा रहा संवाद
जांजगीर चांपा: जनचौपाल लगाकर पीएम आवास हितग्राहियों से किया जा रहा संवाद

आवास निर्माण कार्य में प्रगति लाने व गुणवत्ता के लिए जिला प्रशासन की पहल

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । केद्र एवं राज्य सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का जांजगीर-चांपा जिले में निरंतर तेज गति से क्रियान्वयन हो रहा है। इस योजना में और ज्यादा प्रगति लाने के लिए कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में जिले में हितग्राहियों के बीच जनचौपाल कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत ग्राम पंचायतों में जिला एवं जनपद पंचायत की तकनीकी सहायकों की टीम हितग्राहियों से संवाद कर उनकी समस्याओं का निराकरण कर रही है। जनचौपाल से आवास निर्माण में बेहद कारगर प्रगति देखने को मिल रही है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि आवास पूर्ण करने के लिए ग्राम पंचायत में हितग्राहियों के बीच चौपाल लगाकर संवाद किया जा रहा है। तकनीकी टीम के द्वारा निर्माण कार्यों की सतत निगरानी भी हो पा रही है। स्वीकृत किए जा चुके आवासों में से लगातार परिवारों के पक्के आवास पूर्ण हो रहे है। प्रगतिरत आवासों को पूर्ण किया जाना शेष है। जनचौपाल में संवाद के चिन्हित ग्राम पंचायतों में तकनीकी सहायकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी सलाह और संसाधन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए जनचौपाल कार्यक्रम में जानकारी दी जा रही है। जनपद पंचायत पामगढ़ की ग्राम पंचायत डोंगाकोहरोद में जन चौपाल लगाकर ग्रामीण हितग्राहियों ने अपनी बात रखते हुए कई शंका समाधान किए। इसके साथ ही तकनीकी अमले ने भी अधूरे आवासों को पूर्ण करने के लिए ग्रामीणों का प्रेरित किया। जन चौपाल में सरपंच सचिव, प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। पीएम आवास योजना की टीम द्वारा तकनीकी सलाह और संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने के साथ-साथ पारदर्शिता और जवाबदेही को भी प्रोत्साहित कर रही है। आपसी संवाद से हर समस्या का निराकरण करते हुए जांजगीर-चांपा जिले में लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृत आवासों को जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top