
कोरबा/ जांजगीर-चांपा, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक विधायक को गिरफ्तार किया गया है। जैजैपुर से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू पर आरोप है कि, उन्होंने अपने पड़ोसी के घर की दीवार पर जबरन अपना एसी का आउटर यूनिट लगाया था और जब पड़ोसी ने विरोध किया, तो उन्होंने उसे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी ।
पुलिस ने बताया कि, यह मामला 10 जून का है, जब चांपा थाने में एक शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि जैजैपुर से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू ने उनके घर की दीवार पर जबरन अपना एसी का आउटर यूनिट लगाया था और जब उन्होंने विरोध किया, तो उन्हें मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने मामले की जांच की और विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ अपराध क्रमांक 248/25, धारा 329(4), 296, 351(2), 115(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। विधायक को 29 जून को गिरफ्तार किया गया था और आज उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि, गिरफ्तारी की सूचना विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा, रायपुर को प्रेषित की गई है।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
