
जांजगीर-चांपा 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार बर्मन ने बताया कि, जिला अस्पताल के सभा कक्ष में सड़क दुर्घटनाओं से पीडितों को नगद रहित उपचार की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु ऑनलाईन पोर्टल में आईआरएडी/ईडीएआर का आज मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में डी.आर.एम एन.आई.सी साधना गुप्ता द्वारा पोर्टल के तकनीकी पहलुओं, कार्यप्रणाली और उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई ।
प्रशिक्षण के दौरान समस्त चिकित्सालयो को योजनांतर्गत अपने चिकित्सालय का पंजीयन करने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण में जिले के समस्त आयुष्मान भारत योजनांतर्गत पंजीकृत चिकित्सालय के प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रशिक्षण में आयुष्मान भारत के डीपीसी आशीष कुमार त्रिपाठी, अंकित ताम्रकार सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
