Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा कलेक्टर ने दिए पीएम आवास योजना में प्रगति लाने के निर्देश, शिकायत आने पर तत्काल करें कार्रवाई

कलेक्टर साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेते हुए

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जांजगीर-चांपा कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज सोमवार को साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में सभी विभागों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति में तेजी लाई जाए और पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ मिलना चाहिए।

कलेक्टर ने पीएम आवास योजना के तहत प्रत्येक स्तर पर पोर्टल में जियो टैग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर पीएम आवास योजना से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो उसकी तत्काल जांच कर त्वरित निराकरण किया जाए। कलेक्टर ने जर्जर स्कूल और आंगनबाड़ी भवनों पर संज्ञान लेते हुए कहा कि जो भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं और जिनकी मरम्मत संभव नहीं है, उन्हें तत्काल उपयोग से बाहर किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, अतः वैकल्पिक स्थान की शीघ्र व्यवस्था की जाए।

कलेक्टर ने आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह के गरिमामय आयोजन की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मंच, परेड एवं रिहर्सल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आमंत्रण कार्ड, बैठक व्यवस्था, साज-सज्जा, बेरिकेटिंग, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने कहा।

एग्रीस्टैक पंजीयन की धीमी प्रगति पर नाराजगी

कलेक्टर ने एग्रीस्टैक पंजीयन की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उपसंचालक कृषि को प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना, वय वंदन योजना, श्रमिक पंजीयन जैसे कार्यों को एकीकृत रूप से एक ही स्थान में शिविर लगाकर बनाने के निर्देश दिए।

रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा वर्ष 2025-26

कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष 2025-26 को रजत जयंती वर्ष के रूप में भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस दौरान रजत जयंती वर्ष में जिले की विकास यात्रा, सांस्कृतिक धरोहर, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, कृषि, और ग्रामीण विकास से संबंधित उपलब्धियों को आम जनता तक पहुँचाने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top