Chhattisgarh

जांजगीर चांपा : मवेशी तस्करी करने वाला आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे

मवेशी तस्करी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
जांजगीर चांपा : मवेशी तस्करी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

कोरबा/जांजगीर चांपा, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के शिवरीनारायण थाना अंतर्गत एक आरोपित युवक मवेशी तस्करी करते पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपित के कब्जे से सात गाय बैल एवं परिवहन में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन को बरामद किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपित के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए आज शुक्रवार काे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपित के विरुद्ध धारा छत्तीसगढ कृषक पशु परि. अधि. 2004 की धारा 4, 6. 10 एवं पशु कुरता अधि. धारा 11 घ के तहत कार्रवाई की गई। आरोपित संजय कुमार जांगडे (उम्र 31 साल) निवासी केरा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार आज थाना शिवरीनारायण पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि थाना शिवरीनारायण क्षेत्रांतर्गत ग्राम केरा रोड तरफ से एक छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 12 एएक्स 3920 से गाय बैल को ठूस ठूसकर भरकर तस्करी कर रहे हैं की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई कर दुरपा मोड़ के पास रुकवाया और वाहन की चेकिंग किया गया। देखने पर उक्त गाडी में सात गाय बैल और बछडे ठुस ठुस कर भरा हुआ था। उनके शरीर में चोट के निशान थे, जिससे खून निकल रहा था। पूछताछ करने पर वाहन चालक अपना नाम संजय कुमार जांगड़े निवासी केरा का रहने वाला बताया जो केरा से बिलाईगढ टुण्ड्री की ओर तस्करी कर लेकर जा रहा था, जिसको बरामद कर आरोपि‍त के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायीक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top