Chhattisgarh

जांजगीर- चांपा : डायरिया की चपेट में आए 20 से अधिक लोग, मचा हड़कंप

अस्पताल में भर्ती लोग

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के खरौद कस्बे के तिवारी पारा में डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। दूषित पानी पीने से अब तक 23 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने से इलाके में हड़कंप मच गया है।

प्रभावित सभी मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है और क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे कर रही है। साथ ही लोगों को ओआरएस के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं और साफ-सफाई संबंधी जरूरी हिदायतें भी दी जा रही है। फिलहाल, एहतियात बरतते हुए मोहल्ले के हैंडपंप को बंद किया गया है। आशंका जताई गई है कि आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top