Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा : बालिका सुरक्षा व कैरियर काउंसिलिंग पर कार्यशाला आयाेजित

बालिका सुरक्षा एवं कैरियर काउंसलिंग पर कार्यशाला का किया गया आयोजन

जांजगीर-चांपा, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । बालिका सुरक्षा एवं कैरियर काउंसिलिंग थीम पर विकासखण्ड बम्हनीडीह अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार काे कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल ने बताया कि, कार्यशाला में छात्राओं को सुरक्षा एवं कैरियर मार्गदर्शन पर जानकारी दी।

कार्यशाला में बालिका सुरक्षा एवं कैरियर से जुड़े अनुभव साझा किए गए और क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली परामर्श, चिकित्सकीय, विधिक एवं पुलिस सहायता, अस्थायी आश्रय, महिला हेल्पलाइन 181 और डायल 112 जैसी सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर सखी केन्द्र प्रशासक एच. निशा खान, सायको-सोशल-काउंसलर, नवा बिहान संरक्षण अधिकारी अनुपमा सिंह कंवर, जिला बाल संरक्षण इकाई संरक्षण अधिकारी ज्योति मिश्रा सहित बालिकाएं एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top