Chhattisgarh

जांजगीर चांपा: धान खरीद के लिए एग्री स्टेक पोर्टल पर किसानों के पंजीयन में बड़ी गड़बड़ी

फाइल फोटो

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले में धान खरीद के लिए एग्री स्टेक पोर्टल पर किसानों के पंजीयन में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। पंजीयन के दौरान किसानों के रकबे की गलत या कम एंट्री की जा रही है, जिससे उन्हें धान बेचने में परेशानी हो सकती है। इस समस्या को देखते हुए एसडीएम ने रविवार काे आदेश जारी कर राजस्व विभाग और खरीद केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटरों को शत-प्रतिशत रकबा सही दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीद की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एग्री स्टेक पोर्टल पर पंजीयन में लापरवाही के कारण अधिकांश किसानों को अपने रकबे की दोबारा एंट्री करवानी पड़ सकती है। यदि रकबा सही दर्ज नहीं हुआ, तो किसान अपने आधे से अधिक धान की बिक्री नहीं कर पाएंगे। जांजगीर एसडीएम ने राजस्व विभाग के आरआई, पटवारी और धान खरीद केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटरों को जल्द से जल्द किसानों की जमीन का सही रकबा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

धान खरीद केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटरों और पटवारियों ने एसडीएम के सामने सॉफ्टवेयर में आ रही तकनीकी परेशानियों को भी रखा। कंप्यूटर ऑपरेटरों ने यह भी बताया कि सरकार इस बार आउटसोर्सिंग के माध्यम से धान खरीद कराने की तैयारी में है। इससे कई वर्षों से संविदा पर काम कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटरों के बेरोजगार होने की आशंका है। हालांकि, जब तक धान खरीद शुरू नहीं हो जाती, तब तक वे पंजीयन का कार्य जारी रखेंगे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top