
जांजगीर-चांपा, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अकलतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपित को 22 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 4400 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिलेभर में अवैध मदिरा के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अकलतरा थाना पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए बरगंवा निवासी गोपाल श्रीवास (52 वर्ष) को पकड़ा। आरोपित के पास से 22 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 544/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी