Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा : नाबालिग के अपहरण और अनाचार मामले में आरोपि‍त गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के थाना अकलतरा क्षेत्र में नाबालिग बालिका के अपहरण और अनाचार के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपि‍त दीपक गेंदले को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपि‍त को आज मंगलवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुल‍िस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आरोपि‍त दीपक गेंदले (उम्र 19 वर्ष) निवासी बिरगहनी थाना जरहागांव जिला मुंगेली ने नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले गया और अनाचार किया था। इस मामले में थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 415/25 धारा 137 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना किया गया।

पुलिस ने सायबर तकनीकी के आधार पर आरोपि‍त दीपक गेंदले को ग्राम बिरगहनी थाना जरहागांव जिला मुंगेली से हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपि‍त ने जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा, प्र.आर. शरीफुददी, आरक्षक राजा रात्रे और म.आर. अंजना लकड़ा का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपि‍त को गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top