
कोरबा/जांजगीर-चाम्पा, 28 जून (Udaipur Kiran) । हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला करने वाले फरार आरोपित को पकड़ने में थाना पामगढ़ पुलिस को सफलता मिली है।
पामगढ़ पुलिस ने बताया कि प्रकरण के पूर्व में एक महिला सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा को बरामद किया गया है। आरोपित के विरूद्ध धारा 296, 109 (1), 3(5) बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपित का नाम विनोद कुमार यादव उम्र 38 साल निवासी बनाहिल थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा है।
पुलिस कार्यालय से शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार 06 जून 2025 को सुबह बाली यादव व भाई नान्हू यादव दोनो बांधाखार खेत तरफ गये थे तभी आरोपितों द्वारा खेत के धान को काटने की बात को लेकर एक राय होकर अश्लील गाली गलीच देकर जान से मारने की नियत से टंगिया, रॉड, डण्डा से प्राण घातक हमला कर दिया, जिसकी सूचना पाकर परिजन खेत गये और इलाज के लिए घायलों को पामगढ़ अस्पताल ईलाज कराने लाया गया है, पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपितों के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलाें का डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया जो गभीर चोंट होने से हायर सेंटर रिफर किये थे, विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया, जो घटना कारित करना स्वीकार करने से घटना में प्रयुक्त टंगीया, रॉड, एवं डण्डा को बरामद किया। आरोपित रामलखन यादव, भरत लाल यादव व किरन यादव साकिनान भैंसो थाना पामगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है।
प्रकरण के आरोपित विनोद कुमार यादव जो घटना दिनांक से फरार चल रहा था, जिसको मुखबिर सूचना पर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आज शनिवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्रवाई में उप निरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उनि. रामदुलार साहू, संतोष बंजारे, श्याम सरोज ओग्रे, सैनिक अनिल दिनकर का सराहनीय योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
