
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले की थाना बलौदा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपित को आज गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान सूरज बन गोस्वामी उर्फ सोनू (25 वर्ष) निवासी ग्राम लिम्हा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपित ने शराब के नशे में 23 जून 2025 को देर रात्रि अपने ससुराल में जाकर घर के दरवाजे को जोर से खटखटाने लगा। जब पीड़िता फुलेश्वरी गोस्वामी ने दरवाजा खोला, तो आरोपित अपनी पत्नी और बच्चे को रात में ही घर ले जाने लगा। पीड़िता के मना करने पर आरोपित ने अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की और पीड़िता के हाथ की उंगली और कलाई को दांत से काट दिया।
इस मामले में थाना बलौदा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान आरोपित को उसके साक्ष्य से पकड़ा गया और पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने के बाद विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बलौदा राजीव श्रीवास्तव, प्रआर नवीन सिंह, आर. ईश्वरी राठौर, संदीप सोनत एवं थाना बलौदा का सराहनीय योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
