
जांजगीर-चांपा, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के थाना नवागढ़ पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसा मांगने और मारपीट करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित रामखेलावन बंजारे उर्फ गुडवा उम्र 34 वर्ष निवासी केरा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3),119(1) BNS के तहत कार्यवाही की गई है।
करण बंजारे निवासी केरा द्वारा थाना रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि, दिनांक 22.8.2025 को आरोपित रामखिलावन बंजारे ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे और पैसे नहीं देने पर अश्लील गाली गलौज करते हुए डंडा से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में अपराध क्र. 348/25 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
थाना प्रभारी नवागढ़ निरीक्षक अशोक वैष्णव के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपित को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी नवागढ़, सहायक उप निरीक्षक हीरालाल एक्का, आरक्षक राजू कश्यप, चंद्रमणि कश्यप और थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
