Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा : एग्रीस्टैक पंजीयन में आ रही समस्याओं का मौके पर समाधान, किसानों को मिली राहत

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने किया सारागांव समिति में लगे शिविर का आकस्मिक निरीक्षण

जांजगीर-चांपा, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले में एग्रीस्टैक पंजीयन में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु 15 से 17 अक्टूबर तक सहकारी समितियों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। अब किसानों को तहसील या अन्य दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि समिति स्तर पर ही तहसीलदार, पटवारी और सीएससी ऑपरेटर की मौजूदगी में समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

धान विक्रय के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है और पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। किसानों से कहा गया है कि वे आधार कार्ड, बी-1 और पंजीकृत मोबाइल नंबर लेकर शिविरों में पहुंचे।

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज बुधवार को सारागांव समिति में लगे शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी किसानों का पंजीयन पारदर्शी तरीके से किया जाए तथा कोई भी किसान छूटे नहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि पंजीयन कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top