
जांजगीर-चांपा, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चौकी नैला क्षेत्र के ग्राम सिवनी निवासी बलिदान रामशंकर पाण्डेय की शहादत को नमन करते हुए आज मंगलवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन तथा चौकी नैला प्रभारी सावन कुमार सारथी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। शहीद रामशंकर पाण्डेय ने 2 नवम्बर 2007 को अपने कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति प्राप्त की थी। उनकी वीरता और बलिदान को याद करते हुए उपस्थित जनों ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
श्रद्धांजलि समारोह में ग्राम सिवनी के सरपंच रघुवीर बरेठ सहित गणमान्य नागरिक दिले राठौर, विकास मिश्रा, संतोष राठौर, सुरेश यादव, राजू राठौर, संजय राठौर, रमेश यादव, बसंत राठौर, बंटी राठौर उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी