

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में फर्जी लूट की घटना का मास्टरमाइंड दीपेश देवांगन को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पुलिस को झूठी लूट की घटना की सूचना देकर गबन करने का प्रयास किया था।
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आज शनिवार को खुलसा करते हुए बताया कि आरोपित दीपेश देवांगन ने 1 अगस्त 2025 को थाना बाम्हनीडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसे किरीत सिन्हा नामक व्यक्ति से 11,79,800 रुपये प्राप्त हुए थे, जिसे वह यूनियन बैंक चांपा में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान माेटरसाइकिल सवार तीन लड़कों ने उसे लूट लिया। लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला कि यह पूरी घटना फर्जी थी।
पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, लेकिन वहां कोई लूटपाट के साक्ष्य नहीं मिले। जब आरोपित से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उस पर करीब आठ लाख रुपये का कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए उसने इस फर्जी लूट की घटना को अंजाम दिया था।
आरोपित के निवास से पुलिस ने किरीत सिन्हा से ली गई संपूर्ण राशि 11,79,800 रुपये एवं लैपटॉप बरामद किया। आरोपित दीपेश देवांगन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
जिला पुलिस जांजगीर-चांपा द्वारा आम नागरिकों से अपील की जाती है कि ऐसे झूठे मामलों से बचें और सत्य जानकारी ही पुलिस को दें। झूठी सूचना देने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में निरीक्षक सागर पाठक साइबर सेल प्रभारी, साइबर टीम सउनि विवेक सिंह, आर. सहबाज खान, प्रदीप दुबे, श्रीकांत सिंह रोहित कहरा और थाना बम्हनीडीह से सउनि नीलमणि कुसुम का सराहनीय योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
