Jammu & Kashmir

जानीपुर पुलिस स्टेशन ने दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया, 2 लाख मूल्य के चार स्प्लिट एसी बरामद

जम्मू के जानीपुर पुलिस स्टेशन ने दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया और 2 लाख मूल्य के चार स्प्लिट एसी बरामद किए

जम्मू , 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिकायतकर्ता करमजीत सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी संजय नगर जम्मू से प्राप्त शिकायत के आधार पर यह बताया गया कि उन्हें एक मोबाइल नंबर से कॉल आया जिसमें चार स्प्लिट एसी खरीदने के बारे में पूछताछ की गई। कॉल पर भरोसा करके शिकायतकर्ता ने एक ऑटो-रिक्शा के माध्यम से एसी यूनिट भेज दिए। घटनास्थल पर पहुँचने पर आरोपियों ने एसी को अपने वाहन में रख लिया और मौके से फरार हो गए।

शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए धारा 304 बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 124/2025 दर्ज की गई और जानीपुर पुलिस स्टेशन की एक समर्पित टीम ने जाँच शुरू की।

निरंतर प्रयासों और तकनीकी व मानवीय बुद्धिमत्ता के प्रयोग के बाद पुलिस ने स्नैचिंग में शामिल दो आरोपियों अजय कुमार पुत्र शाम लाल निवासी न्यू प्लॉट जम्मू और अंकुश कुमार पुत्र अमित लाल निवासी रेहारी कॉलोनी जम्मू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। लगभग 2 लाख मूल्य के सभी चार चोरी किए गए स्प्लिट एसी बरामद कर लिए गए और अपराध में प्रयुक्त ऑटो और स्कूटी भी जब्त कर ली गई। आगे की जाँच जारी है।

(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA

Most Popular

To Top