
काठमांडू, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जेन जी कार्यकर्ताओं ने सर्वोच्च अदालत के प्रधान न्यायाधीश प्रकाश सिंह राउत और एंटी करप्शन ब्यूरो के मुख्य आयुक्त प्रेम कुमार राई सहित सभी आयुक्त के इस्तीफे की मांग करते हुए आज विरोध प्रदर्शन किया।
यह प्रदर्शन आज सुबह सर्वोच्च अदालत और ब्यूरो मुख्यालय के सामने सड़क पर हुआ, जिसके बाद वहां कड़ी सुरक्षा तैनात की गई।
प्रदर्शनकारियों ने सर्वोच्च अदालत के प्रधान न्यायाधीश राउत और एंटी करप्शन ब्यूरो के मुख्य आयुक्त राई और अन्य आयुक्तों को ईमेल भेजे थे और उनसे स्वेच्छा से पद छोड़ने का आग्रह किया था।
एंटी करप्शन ब्यूरो के संबंध में अपनी मांगों के अलावा, समूह ने वर्तमान प्रधान न्यायाधीश प्रकाश मान सिंह राउत को हटाने और नए मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति का आह्वान किया।
जेन जी अभियंता रीजन राना मगर ने बताया कि अदालत में राजनीतिक आधार पर नियुक्त किए गए अन्य न्यायाधीशों को भी हटाने की मांग की गई है।
जेन जी समूह के तरफ से इस्तीफे की मांग करने पहुंचे अमित खनाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के कार्यकाल के दौरान किए गए 52 संवैधानिक अधिकारियों की नियुक्तियों को रद्द करने की भी मांग की।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
