Maharashtra

ठाणे मनपा में 1 सितंबर को जनता दरबार,18अगस्त तक देना होंगी अर्जी

मुंबई ,11 अगस्त ( हि. स.)। ठाणे नगर निगम का अगला लोकशाही दिवस सोमवार, 1 सितंबर, 2025 को आयोजित किया जाएगा। नागरिकों को सितंबर माह में लोकशाही दिवस से 15 दिन पहले यानी 18 अगस्त से पहले नगर निगम भवन, नगरीय सुविधा केंद्र में अपने आवेदन और आवेदन दो प्रतियों में जमा करने होंगे।

ठाणे मनपा की और से आज आव्हान किया गया है कि लोकशाही के दिन अभ्यावेदन स्वीकार करने के लिए देने की अपेक्षा , इस अभ्यावेदन की दो प्रतियाँ लोकशाही दिवस से 15 दिन पहले नगर निगम कार्यालय में जमा करनी होंगी।

मुख्यालय में होने वाले इस लोकशाही दिवस में, केवल उन्हीं नागरिकों के अभ्यावेदन स्वीकार किए जाएँगे जिन्होंने जिला लोकशाही दिवस में अपने अभ्यावेदन प्रस्तुत किए हैं, साथ ही वे अभ्यावेदन भी स्वीकार किए जाएँगे जिन पर 1 महीने से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नगर निगम मुख्यालय में होने वाले लोकशाही दिवस में अभ्यावेदन प्रस्तुत करते समय, नागरिकों को जिला लोकशाही दिवस में प्राप्त टोकन संख्या का उल्लेख करना होगा।

आवेदक को एक आवेदन में केवल एक ही शिकायत प्रस्तुत करनी होगी, एक से अधिक शिकायतों वाला आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसी प्रकार, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ऐसे मामलों में किए गए आवेदन, जैसे कि विभिन्न न्यायालयों में लोकायुक्त के समक्ष लंबित मामलों से संबंधित शिकायतें, सूचना के अधिकार के दायरे में आने वाले मामले, साथ ही किसी राजनीतिक दल, नगरसेवक संगठन के लेटरहेड पर आवेदन, जिन पर अंतिम उत्तर दिया जा चुका है या दिया जाना है, तब तक स्वीकार नहीं किए जाएँगे जब तक कि शिकायत व्यक्तिगत प्रकृति की न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top