
पूर्वी चंपारण,03 सितंबर (Udaipur Kiran) ।अनंत चतुर्दशी के मौके पर अरेराज में मनोकामना पूरक पंचमुखी सोमेश्वरनाथ महादेव को जलाभिषेक के लिए देवापुर संगम घाट पर जलबोझी के लिए पहुंचने वाले कांवरियो के लिए बुधवार को जन सुराज के द्धारा कावंरिया सेवा शिविर भव्य उद्घाटन किया गया।
सेवा शिविर में श्रद्धालु कावंरिया भक्तों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण, प्राथमिक उपचार, पेयजल,फल,चाय की समुचित व्यवस्था की गई है। जन सुराज के पदाधिकारियों ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य कावंरिया श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराना है ताकि वे निर्बाध रूप से धार्मिक आस्था के साथ अपने व्रत एवं अनुष्ठान पूरी कर सकें।
उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मनीष कश्यप ने कहा कि ऐसे सेवा शिविर समाज में सहयोग और समर्पण की भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं के प्रति शुभकामनाएँ प्रकट कीं और शिविर को सफल बनाने में सभी से सहयोग की अपील की।साथ ही उन्होंने कहा कि अगर देवापुर से अरेराज तक पर्यटन की व्यवस्था होती तो अनेकों लोगों को रोजगार मिलता।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
