जम्मू, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
जम्मू (ग्रामीण) पुलिस ने घरोटा क्षेत्र में अवैध खैर लकड़ी की तस्करी में लिप्त एक वाहन को जब्त किया है। यह कार्रवाई 12/13 अक्टूबर की रात मैथ्वर रोड पर की गई नियमित नाका जांच और गश्त के दौरान की गई।
सूत्रों के अनुसार, सफेद रंग की महिंद्रा वाहन को कोटली, मैथ्वर रोड पर रोकने का संकेत दिया गया, लेकिन चालक पुलिस को देख भागने की कोशिश कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
जांच में वाहन में लगभग 16-20 क्विंटल खैर लकड़ी लदी हुई पाई गई, जिसे वाणिज्यिक लाभ के लिए अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था।
पुलिस ने वाहन और लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में पीएस घरोटा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जब्त वाहन और लकड़ी को वन विभाग के हवाले किया जाएगा और वन अधिनियम की प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
