पुंछ, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण पुंछ जिले के कलाल इलाके में जम्मू-राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है।
एक अधिकारी ने कहा कि पुंछ के कलाल में भूस्खलन ने जम्मू-राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू में लगातार भारी बारिश हो रही है जिससे और अधिक भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने की चिंता बढ़ गई है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
