Jammu & Kashmir

जम्मू पुलिस ने आर एस पुरा क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई की

जम्मू पुलिस ने आर एस पुरा क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार

जम्मू, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खतरे को रोकने के लिए अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं एसएचओ आरएस पुरा इंस्पेक्टर आरएस परिहार के नेतृत्व में आरएस पुरा पुलिस की टीम ने पुलिस स्टेशन आरएस पुरा के अधिकार क्षेत्र के तहत एक बूटलेगर को पकड़ने और बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद करके एक सफलता हासिल की।

नियमित गश्त के दौरान बडयाल काज़ियान आरएस पुरा में पानी की टंकी के पास अवैध शराब की बिक्री के बारे में विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी स्थान पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया जिसकी पहचान कृष्ण सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी बडयाल काज़ियान जिला जम्मू के रूप में हुई।

तलाशी लेने पर आरोपी के पास एक तकिया कवर पाया गया जिसमें 54 क्वार्टर जेके स्पेशल व्हिस्की (प्रत्येक 180 मिली) था। इस संबंध में पुलिस स्टेशन आरएस पुरा में एक मामला एफआईआर संख्या 146/2025 यू/एस 48 (ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज किया गया है।

आगे की जांच चल रही है। जम्मू पुलिस अवैध शराब संचालन को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और जनता से ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना निकटतम पुलिस इकाई को देने का आग्रह करती है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top