Jammu & Kashmir

जम्मू पुलिस ने नगरोटा में गोवंश तस्करी के दो प्रयास विफल किए

जम्मू पुलिस ने नगरोटा  में गोवंश तस्करी के दो प्रयास विफल किए

जम्मू , 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत गोवंश तस्करों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस चौकी सिधरा की पुलिस टीम ने आईसी पीपी सिधरा के नेतृत्व में गोवंश तस्करी के दो प्रयासों को विफल किया जिसमें कुल 8 गोवंश बचाए गए। पंजीकरण संख्या जेके14ई/6111 पर 4 गोवंश लदे दो महेंद्रा पिकअप और पंजीकरण संख्या जेके02बीबी/3061 पर 4 गोवंश लदे दो महेंद्रा पिकअप को बचाया गया।

कुल 8 गोवंश बचाए गए और 2 वाहन जब्त किए गए। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, मोहम्मद रियाज़ पुत्र रोशन दीन निवासी बाली नाला उधमपुर और

मोहम्मद मंशा पुत्र फ़रीद अहमद निवासी प्रताप नगर रठियान उधमपुर है। इस संबंध में नगरोटा पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 176/2025 और एफआईआर संख्या 177/2025, पीसीए अधिनियम की धारा 223/11 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जाँच जारी है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top