Jammu & Kashmir

जम्मू पुलिस, साउथ जोन ने लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहे एक भगोड़े को पकड़ा, पीएस बाग-ए-बाहु ने की गिरफ्तारी

जम्मू, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । भगोड़ों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए जम्मू पुलिस, दक्षिण जोन ने आज एक भगोड़े को गिरफ्तार कर लिया जो वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहा था।

थाना बाग-ए-बाहु पुलिस ने गुल मोहम्मद को पकड़ लिया। गुल मोहम्मद पुत्र निज़ामदीन निवासी रंगूरा, जो पुलिस स्टेशन बाग-ए-बाहु के केस एफआईआर नंबर 68/2011 यू/एस 382/201/34 आरपीसी में वांछित था। अभियुक्त लम्बे समय से फरार था तथा माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा था।

माननीय विशेष वन न्यायालय, जम्मू ने वर्ष 2019 में आरोपी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 512 के तहत वारंट जारी किया था। बार-बार प्रयासों के बावजूद, वह लगातार गिरफ्तारी से बच रहा था।

विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ पूर्व और एसपी साउथ की देखरेख में और एसएसपी जम्मू के समग्र पर्यवेक्षण के तहत एसएचओ बाग-ए-बाहु के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन बाग-ए-बाहु की एक टीम ने कल रंगूरा इलाके के पास से आरोपी को सफलतापूर्वक पकड़ लिया। बाद में आरोपी को माननीय विशेष वन न्यायालय, जम्मू के समक्ष पेश किया गया।

जम्मू पुलिस अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने और कानून का शासन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top