Jammu & Kashmir

जम्मू पुलिस ने ईमानदारी बनाए रखने और भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु ईमानदारी शपथ समारोह का किया आयोजन

जम्मू , 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पारदर्शिता और नैतिक शासन को बढ़ावा देने की दिशा में एक दृढ़ कदम उठाते हुए आज जम्मू जिले के सभी पुलिस प्रतिष्ठानों में ईमानदारी शपथ समारोह आयोजित किए गए।

ईमानदारी शपथ का मुख्य समारोह जिला पुलिस कार्यालय (डीपीओ) जम्मू में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जम्मू, जोगिंदर सिंह, जेकेपीएस की देखरेख में आयोजित किया गया।

जिला पुलिस कार्यालय (डीपीओ) जम्मू के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस समारोह में सक्रिय रूप से भाग लिया और पेशेवर और व्यक्तिगत आचरण दोनों में ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की शपथ ली। शपथ समारोह डीपीएल जम्मू के साथ-साथ जिला जम्मू के सभी पुलिस थानों और अन्य इकाइयों में भी आयोजित किए गए।

शपथ में भ्रष्टाचार उन्मूलन और सभी प्रकार की भ्रष्ट प्रथाओं के विरुद्ध खड़े होने की दृढ़ प्रतिबद्धता पर बल दिया गया। अधिकारियों ने न तो रिश्वत देने और न ही लेने की शपथ ली, बल्कि विभाग और व्यापक समुदाय में ईमानदारी, जवाबदेही और सत्यनिष्ठा की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास करने का संकल्प लिया।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top