
जम्मू, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । खतरनाक नायलॉन धागे (गट्टू) की बिक्री की विश्वसनीय सूचना के आधार पर थाना आर.एस.पुरा की एक पुलिस टीम ने थाना आर.एस.पुरा के प्रभारी निरीक्षक रवि सिंह परिहार के नेतृत्व में बाज़ार में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस दल ने नायलॉन धागे (गट्टू) के 9 रोल जब्त किए जो चीन में निर्मित सिंथेटिक नायलॉन धागा बेच रहा था और जो जम्मू जिले में प्रतिबंधित है।
विक्रेता की पहचान रमन कुमार पुत्र तिलक राज निवासी वार्ड संख्या 06, आर.एस.पुरा तहसील, आर.एस.पुरा, जिला जम्मू के रूप में हुई।
इस संबंध में उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जाँच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
