Jammu & Kashmir

जम्मू पुलिस ने कट्टर अपराधी शुभम गिल उर्फ ​​माया को पीएसए के तहत हिरासत में लिया

जम्मू, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आदतन अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए पक्का डांगा पुलिस स्टेशन ने शुभम गिल उर्फ ​​माया पुत्र लेफ्टिनेंट पवन गिल, निवासी मकान संख्या 105, डोगरा हॉल जम्मू के खिलाफ जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत जारी हिरासत वारंट को सफलतापूर्वक तामील किया है।

जिला मजिस्ट्रेट जम्मू द्वारा जारी हिरासत वारंट को पक्का डांगा पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक राकेश मणि के नेतृत्व में एसडीपीओ सिटी नॉर्थ और एसपी सिटी नॉर्थ की देखरेख में पक्का डांगा पुलिस स्टेशन की टीम द्वारा तामील किया गया।

कानूनी प्रक्रिया के अनुसार बंदी को जेल उधमपुर में दाखिल करने से पहले सरकारी अस्पताल में मेडिकल जांच की गई। फांसी की प्रक्रिया के दौरान, हिरासत के आधारों को बंदी को उसकी समझ में आने वाली भाषा में पढ़कर सुनाया गया और समझाया गया और पूरी प्रक्रिया की सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के दिशानिर्देशों के अनुसार वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी की गई।

यह कार्रवाई जम्मू पुलिस, विशेष रूप से पक्का डंगा पुलिस की शांति, कानून और व्यवस्था बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि सार्वजनिक सुरक्षा को नुकसान पहुँचाने वाली गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के साथ कानून के तहत सख्ती से निपटा जाए।

जम्मू पुलिस आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और साथ ही सभी आपराधिक तत्वों की असामाजिक/राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कानूनी कदम उठा रही है।।

—————

(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA

Most Popular

To Top