उधमपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । झज्जर कोटली पुलिस ने आज झज्जर कोटली क्षेत्र से एक और भगोड़े को गिरफ्तार किया जो पिछले 30 वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहा था। आरोपी की पहचान अब्दुल हमीद पुत्र गुलाम कादिर निवासी, गाँव खड़वानी हरपोरा, अनंतनाग के रूप में हुई है। वह झज्जर कोटली पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 34/1996, धारा 376/363/366 आरपीसी के तहत दर्ज एक आपराधिक मामले में वांछित था।
उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 512 के तहत वारंट जारी किया गया था। एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक विकास डोगरा के नेतृत्व में झज्जर कोटली पुलिस स्टेशन की एक टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता