
जम्मू, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वच्छ और स्वस्थ जम्मू के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए जम्मू नगर निगम (जेएमसी) स्वच्छता ही सेवा और सेवा पर्व 2025 अभियान के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियानों की एक श्रृंखला चला रहा है। 17 सितंबर से शुरू हुआ यह कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य शहर भर में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता, सामुदायिक भागीदारी और सामूहिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना है।
इस पहल के तहत आज बाहु फोर्ट स्थित ऐतिहासिक और अत्यंत पूजनीय बावे वाली माता मंदिर में जेएमसी आयुक्त डॉ. देवांश यादव के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्वयंसेवकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मंदिर समिति के सदस्यों, स्थानीय निवासियों, जेएमसी के सफाई कर्मचारियों और निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। टीम ने श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ और स्वागत योग्य वातावरण सुनिश्चित करने हेतु मंदिर परिसर, आसपास के क्षेत्रों, रास्तों और आस-पास के क्षेत्रों की गहन सफाई की।
आयुक्त ने जनता विशेषकर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से स्वच्छता बनाए रखने और कूड़ा-कचरा न फैलाने में निगम का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक की ज़िम्मेदारी है। स्वच्छता केवल समाज की सेवा ही नहीं बल्कि सच्ची भक्ति भी है। अपने पवित्र स्थलों को स्वच्छ रखकर हम न केवल अपनी आस्था के प्रति बल्कि अपने साथी नागरिकों के प्रति भी सम्मान प्रदर्शित करते हैं।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
