Jammu & Kashmir

जम्मू मंडल ने विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत स्वच्छ स्टेशन अभियान शुरू किया

जम्मू, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चल रहे विशेष अभियान 5.0 और स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मंडल के सभी स्टेशनों पर गहन सफाई सुनिश्चित करने और मंडल में स्वच्छता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के उद्देश्य से स्वच्छता अभियान चलाए गए।

जम्मू, कटरा, पठानकोट कैंट, पठानकोट सिटी, बडगाम आदि जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों को शून्य अपशिष्ट – कचरा मुक्त बनाने के लक्ष्य के अनुरूप, प्लेटफार्मों, प्रतीक्षालय, घूमने-फिरने के स्थानों, नालियों और शौचालयों में गहन सफाई गतिविधियाँ की गईं। कचरे के पृथक्करण को प्रोत्साहित करने के लिए प्रमुख स्थानों पर अलग-अलग कूड़ेदान रखे गए और रेलवे कर्मचारियों द्वारा उनके उचित उपयोग की सक्रिय निगरानी की गई।

यह अभियान विशेष अभियान 5.0 के तहत स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत के राष्ट्रव्यापी अभियान को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छ, हरित और यात्री-अनुकूल वातावरण बनाने के लिए जम्मू मंडल के निरंतर प्रयासों को दर्शाता है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top