
जम्मू, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू और कश्मीर लॉन टेनिस एसोसिएशन की ओर से एमए स्टेडियम स्थित लॉन टेनिस कोर्ट में पुरुषों और महिलाओं के लिए जम्मू जिला ओपन टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिलेभर से आए खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे क्षेत्र में टेनिस के प्रति बढ़ते रुझान का परिचय मिला। चैंपियनशिप का उद्घाटन संघ के मानद महासचिव इंजीनियर बी.एस. जग्गी ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों की प्रतिबद्धता और खेल के प्रति उनके जोश की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देते हैं और खेल संस्कृति को मजबूत बनाते हैं।
पुरुष एकल वर्ग में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। राकेश कुमार ने संजीव रोहमेत्रा को 8-5 से हराया जबकि कोशीन कौल ने भी रोमित शर्मा को इसी अंतर से पराजित किया। हर्षित सढोत्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हर्षवर्धन को 8-4 से मात दी। इसके अलावा अखिलेश शर्मा, शिवांश कोहली, दीपक सिंह, विनम्र गुप्ता और शुभकर्मन सिंह ने भी प्रभावी जीत दर्ज की।
पुरुष युगल वर्ग में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अमर ज्योति शर्मा और शिवांश कोहली की जोड़ी ने राकेश कुमार और संजीव रोहमेत्रा को 8-1 से हराया जबकि पारस काचरू और राघव सभरवाल ने कोशीन कौल और हर्षवर्धन को 8-0 से मात दी। एक अन्य मुकाबले में विनम्र गुप्ता और पार्थ गुप्ता ने रिधम अंगराल और रुत्विक सलवान को 8-1 से पराजित किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा