जम्मू, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । पौनीचक पुलिस चौकी पर एक महिला (नाम गुप्त रखा गया है) निवासी जम्मू के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 21/08/2025 को पौनीचक पुलिस चौकी पर दर्ज की गई थी।
इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक पौनीचक के नेतृत्व में पुलिस चौकी पौनीचक की एक पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत की और तकनीकी सहायता तथा मानवीय खुफिया जानकारी की मदद से लापता महिला का पता लगा लिया गया और सभी कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद उक्त महिला को उसके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंप दिया गया। तदनुसार, गुमशुदगी की रिपोर्ट बंद कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
