बारामूला, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । समाज से नशे की बुराई को खत्म करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला में एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया।
बारामूला पुलिस चौकी के प्रभारी पुराना शहर बारामूला के नेतृत्व में जनबाजपोरा में स्थापित एक नाके पर एक आईओ (डी-लाइट) वाहन को रोका जिसकी पंजीकरण संख्या जेके01एम-6298 थी और जिसे फ़िरोज़ अहमद नज़र पुत्र गुलाम हसन नज़र निवासी बदरहार हंदवाड़ा चला रहा था। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 272 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और अपराध में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया गया।
तदनुसार बारामूला पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21 के अंतर्गत एफआईआर संख्या 143/2025 दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA
