Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर ने पिछले पाँच-छह वर्षों में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है-उपराज्यपाल

श्रीनगर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर ने पिछले पाँच-छह वर्षों में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है जिसमें सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों ने बेहतर चिकित्सा सुविधाओं में योगदान दिया है।

श्रीनगर में डॉ. अग्रवाल नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढाँचे के विकास में जम्मू-कश्मीर देश का सबसे विकसित राज्य है। 2019 तक यहाँ केवल चार मेडिकल कॉलेज थे। आज 11 मेडिकल कॉलेज, दो एम्स और एक मज़बूत भारतीय चिकित्सा प्रणाली नेटवर्क है।

उपराज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज पहल ने यह सुनिश्चित किया है कि जम्मू-कश्मीर का प्रत्येक नागरिक 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा का हकदार है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा बुनियादी ढाँचे का तेज़ी से उन्नयन किया गया है। जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों में नए सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल, निजी संस्थान और कई मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं।

उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नया अस्पताल दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों जैसी नेत्र देखभाल सेवाएँ प्रदान करेगा।

उन्होंने संस्थान से सीमावर्ती और ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से आउटरीच शिविर आयोजित करने का आग्रह किया ताकि वंचित समुदायों को विशेष उपचार प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस बुनियादी ढाँचे का उद्देश्य यह है कि जम्मू और कश्मीर के नागरिकों की अच्छी देखभाल हो सके और उनका जीवन स्वस्थ और खुशहाल हो सके।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top