जम्मू, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में शहीद कुलदीप वर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जम्मू में अमरनाथ यात्रा भूमि आंदोलन के दौरान शहीद हुए कुलदीप वर्मा के सर्वोच्च बलिदान के प्रति गहरी श्रद्धा और स्मरण व्यक्त किया गया।
भाजपा नेता और शहीद कुलदीप वर्मा की पत्नी शिल्पी वर्मा भी उपस्थित थीं और उन्होंने पार्टी नेतृत्व से मिले सम्मान और समर्थन की सराहना की। इस अवसर पर राकेश महाजन ने कहा कुलदीप वर्मा ने श्री अमरनाथ जी भूमि आंदोलन के दौरान जम्मू के लोगों की जायज़ मांगों के लिए लड़ते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनकी शहादत हमें जन आंदोलनों की शक्ति और न्याय की नींव रखने वाले बलिदानों की याद दिलाती है।
संजीता डोगरा ने वर्मा को साहस और निस्वार्थ समर्पण का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा उनका सर्वोच्च बलिदान जम्मू के युवाओं को प्रेरित करता रहेगा। उनके आदर्शों को बनाए रखना और अपने लोगों की क्षेत्रीय आकांक्षाओं के प्रति प्रतिबद्ध रहना हमारा कर्तव्य है।
युद्धवीर सेठी ने क्षेत्र के लिए बलिदान देने वालों को याद करने के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कुलदीप वर्मा की शहादत हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है कि हम जम्मू के विकास और सम्मान के लिए उसी दृढ़ विश्वास और दूरदर्शिता के साथ काम करते रहें। चौधरी विक्रम रंधावा ने जनसेवा के माध्यम से ऐसे शहीदों का सम्मान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कुलदीप वर्मा सिर्फ़ एक नाम नहीं बल्कि एक आंदोलन थे। उनके बलिदान को मज़बूत क्षेत्रीय एकता और प्रतिबद्धता में बदलना होगा।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
