HEADLINES

उत्तर प्रदेश में जमालुद्दीन विदेशी पैसों से चल रहा था धर्मांतरण का खेल, गिरफ्तार

जमालुद्दीन गिरफ्तार
एडीजी एलओ अमिताभ यश

– धर्मांतरण कराने के लिए एजेंटों को मिलती थी मोटी रकम

– 40 बैंक अकाउंट में विदेशों से करोड़ों की फंडिग के सबूत

लखनऊ, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की टीम ने शनिवार को अवैध धर्मांतरण के मामले में गिरोह के मुख्य आरोपित जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा समेत चार लोगों गिरफ्तार किया है। उसके गैंग में शामिल लोग प्रेमजाल में फंसाकर लड़कियों का धर्मांतरण करा रहे थे। इसके लिए उन्हें मोटी रकम मिलती थी और 40 अकाउंट में विदेशों से करोड़ों की फंडिग की गई है।

एडीजी एलओ अमिताभ यश ने बताया कि जिला बलरामपुर के रेहरा माफी का रहने वाला जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा अपने आप को हजरत जलालुद्दीन पीर बाबा के नाम से प्रचारित करता था। उसके द्वारा जिले में धर्मांतरण गिरोह चलाने की बात सामने आयी थी। एसटीएफ की जांच में पता चला कि जमालुददीन उर्फ छांगुर बाबा तीन-चार वर्षों से नवीन घनश्याम रोहरा निवासी मुंबई, नवीन की पत्नी नीतू नवीन रोहरा, पुत्री समाले नवीन रोहरा के साथ रहता है। तीनों व्यक्ति मूलरूप से सिंधी हैं। छांगुर शाह ने सभी का ब्रेनवाश कर इस्लाम धर्म स्वीकार कराया। इसके बाद तीनों ने अपने नाम जमालुद्दीन, नसरीन एवं सबीहा रख लिया था। छांगुर बाबा ने शिजर-ए-तैय्यबा नाम से एक पुस्तक भी छपवा रखी है, जिसके माध्यम से इस्लाम धर्म का प्रचार-प्रसार करता है।

प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराना

लखनऊ की एक युवती ने अबू अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। उसने बताया कि अबू ने अपना अमित बताकर उसे प्रेम जाल में फंसाया। उसे लेकर छांगुर बाबा के पास ले गया, जहां नीतू उर्फ नसरीन, नवीन उर्फ जमालुददीन ने उसका ब्रेनवाश इस्लाम धर्म स्वीकार कराया। उसने अपना नाम अलीना अंसारी रख लिया।

धर्म परिवर्तन के लिए तय है धनराशि

धर्मांतरण के लिए धनराशि तय थी। हिन्दू धर्म के ब्राहम्ण, सरदार अथवा क्षत्रिय की लड़की को इस्लाम स्वीकार कराने पर पन्द्रह से सोलह लाख रुपये। पिछड़ी जाति की लड़की के लिये दस से बारह लाख और अन्य जाति की लड़कियों को आठ से दस लाख रुपये निर्धारित की गई थी।

40 बार इस्लामिक देशों में यात्रा, करोड़ों का लेनदेन

जांच के दौरान यह भी पता चला है कि गैंग के सदस्यों ने लगभग 40 बार इस्लामिक देशों में यात्रा की है। गैंग के सदस्यों ने खुद के नाम एवं अलग-अलग संस्थाओं के नाम से 40 से भी ज्यादा खाते खुलवाए थे। इनमे लगभग 100 करोड़ रुपये की धनराशि का लेन देन हुआ है ।

बात न मानने पर मुकदमा दर्ज करवाने का बनाते हैं दबाव

अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि गैंग में शामिल प्रमुख सदस्य छांगुर बाबा, महबूब, पिंकी हरिजन, हाजिरा शंकर, एमेन रिजवी (कथित पत्रकार), सगीर, नीतू रोहरा आदि लोग ऐसे परिवार को तलाशते है जो असहाय हो। उन्हें पैसों का लालच देकर धर्मान्तरण कराते है। बात न मानने पर मुकदमा दर्ज कराने का दबाव भी देते हैं। एटीएस को यह भी जानकारी मिली है कि आजमगढ़ के थाना देवगांव में छांगुर बाबा के सहयोगियों, रिश्तेदारों के विरुद्ध अवैध धर्मांतरण के आरोप में मुकदमा दर्ज हैं।

विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने आंदोलन की दी थी चेतावनी

इसी मंगलवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने कथित पीर छागूर बाबा पर गंभीर आरोप लगाए थे। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने दावा किया था कि छांगूर बाबा ने हजारों हिंदुओं को फर्जी चमत्कारों, धन के लालच और डर का इस्तेमाल कर इस्लाम कबूल करवाया है। उसे अवैध फंडिंग होती है। पुलिस प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम मिला था कि यदि छागूर पीर पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बलरामपुर सहित पूरे प्रदेश में चक्का जाम, तालाबंदी और उग्र आंदोलन करेंगे।

एडीजी एलओ बाेले- एटीएस कर रही जांच

अवैध धर्मांतरण के मामले में मुख्य आरोपित पुरस्कार घोषित अभियुक्त जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके तीन अन्य साथी भी गिरफ्तार किए गये हैं। उन्होंने बताया कि जलालुद्दीन धर्मांतरण का गैंग चलाता है। इसके गिरोह में शामिल लोग उसका पूरा सहयोग करते हैं। उसे विदेशों से फंडिंग हाेनें की सबुत मिले है। पूरे मामले की जांच एटीएस कर रही है।

———–

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top