Haryana

जींद : कंडेला के नेशनल हाईवे पर लगाया जाम

जाम लगाए युवा।

जींद, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । भिवानी के निजी स्कूल अध्यापिका मनीषा की माैत के राेष स्वरूप युवाओं ने बुधवार को जींद-करनाल नेशनल हाईवे पर कंडेला गांव में जाम लगा दिया। लगभग 20 मिनट तक लगे जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। इसके बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और जाम खुलवाया।

वहीं एक दिन पहले नरवाना में बस स्टैंड के सामने जाम लगाकर रास्ता बाधित करने के मामले में पुलिस ने 15 लोगों को नामजद कर के 40 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। बुधवार दोपहर को जींद से चंडीगढ़ और करनाल की तरफ जाने वाले हाईवे पर कंडेला के युवा एकत्रित हुए। यहां लोगों ने सड़क पर अवरोधक डाल कर रोड जाम कर दिया। भिवानी की मनीषा की मर्डर मिस्ट्री में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से युवा खफा नजर आ रहे हैं। जाम लगा रहे लोगों की मांग है कि इस मामले में आरोपियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top