
—विधायक ने वार्ड प्रवास के 33वें दिन प्रहलादघाट वार्ड में किया प्रवास
वाराणसी,21 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वाराणसी दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने 75 दिवसीय वार्ड प्रवास में 33वें दिन गुरूवार को प्रह्लादघाट वार्ड में प्रवास किया । वार्ड प्रवास के दौरान अधिकारियों संग विधायक ने क्षेत्र में भ्रमण किया । भ्रमण के दौरान मिली शिकायतों को तत्काल दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। भ्रमण के बीच वार्ड में कई जगह जल जमाव की शिकायत मिली ।
विधायक डॉ तिवारी ने संपूर्ण क्षेत्र में पाया कि लगभग हर जगह गली पीट कूड़े मलबे से पटा हुआ है, इसी की वजह से पानी निकासी में परेशानी हो रही है। विधायक ने कई जगह पर सीवर चैम्बर को भी जांचा तो कई चैम्बर भरे पड़े मिले । विधायक ने वहाँ उपस्थित संबंधित अधिकारी को सम्पूर्ण वार्ड में हर एक गली पीट चेक कर ठीक करने के लिए निर्देशित किया । सम्पूर्ण क्षेत्र में विधायक ने स्वच्छता अभियान चलाया तथा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के घर जाकर उनका कुशलक्षेम जाना । उसके बाद एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत 5 वृक्ष का पौधारोपण किया।
प्रवास के दौरान विधायक ने वहाँ व्याप्त पेयजल की समस्या के दृष्टिगत, एक मिनी ट्यूबवेल का लोकार्पण किया । इस मिनी ट्यूबवेल से लगभग 300 घरों में व्याप्त पेयजल समस्या दूर हो गई । ट्यूबवेल की लागत करीब 32 लाख रुपए है । सभी ने विधायक का कोटि कोटि आभार व्यक्त किया । वार्ड प्रवास कार्यक्रम में विधायक के साथ भाजपा के मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, पूर्व मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, पार्षद अभिजीत भारद्वाज व नगर निगम के अफसर और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
