West Bengal

जलपाईगुड़ी के सांसद ने किया जीएसटी की नई दर के प्रति जागरूक, बोले- व्यापारियों को मिली बड़ी राहत

नयी जीएसटी नियम के प्रति जागरूक करते सांसद

सिलीगुड़ी, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जीएसटी की दर में की गई कटौती के बारे में व्यापारियों और आमजन को जागरूक करने के लिए अलग-अलग जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जलपाइगुड़ी के सांसद डॉ. जयंत रॉय ने बुधवार को सिलीगुड़ी के गेट बाजार इलाके में व्यापारियों को जागरूक कर जीएसटी की नई दर के फायदे बताए।

इस दिन सांसद ने व्यापारियों से बात की और जीएसटी से जुड़े विभिन्न सवालों के जवाब दिए।

सांसद ने व्यापारियों से कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य कर (टैक्स) प्रणाली को सरल बनाना और पारदर्शिता लाना है। अगर जीएसटी का सही तरीके से पालन किया जाए तो व्यापारियों को लाभ होगा। वहीं, उन्होंने खरीदारों से खरीदारी करते समय जीएसटी बिल लेने का आग्रह किया। सांसद ने कहा कि पारदर्शी लेन-देन से ही अर्थव्यवस्था की नींव मजबूत होगी और तभी देश की प्रगति संभव है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top