
शिवसागर (असम), 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात तेल चोर जलील अली को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार जलील अली को पुलिस ने मोरान टिंगराई इलाके से दबोचा।
बताया जा रहा है कि आराेपित जलील अली 9 अगस्त से फरार था। वहीं उसका भाई और सहयोगी अबुल अली अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
उल्लेखनीय है कि 9 अगस्त को शिवसागर के बगीडोल सिंघद्वार स्थित अवैध तेल डिपो में हुए भीषण विस्फोट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हाे गए थे। इसी घटना के बाद जलील और अबुल अली का नाम सामने आया था।
काफी समय से दोनों भाई सिंघद्वार इलाके में अवैध तेल का कारोबार चला रहे थे। पुलिस ने बताया कि फरार अबुल अली की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
